‘इंदिराजी नहीं पसंद आईं तो उन्हें भी हरा दिया, लेकिन…’, प्रियंका ने रायबरेली में पूर्व PM की हार का जिक्र कर कही ये बात

रायबरेली (Raebareli) लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी पर निशाना साधा. प्रियंका ने आरोप लगाया कि भाजपा की पूरी मशीनरी राहुल गांधी के खिलाफ झूठ फैलाने में लगी हुई है.

यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा. प्रियंका ने आरोप लगाया कि भाजपा की पूरी मशीनरी राहुल गांधी के खिलाफ झूठ फैलाने में लगी हुई है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह धर्म, जाति और मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करती है लेकिन लोगों से जुड़े वास्तविक मुद्दों के बारे में नहीं.

गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली में अपने भाई राहुल गांधी के लिए प्रचार करते हुए प्रियंका ने यह भी कहा कि यहां के लोग नेताओं को अच्छी तरह समझते हैं .उन्होंने कहा, “जब उन्हें इंदिराजी (इंदिरा गांधी) की कोई नीति पसंद नहीं आई तो उन्होंने उन्हें भी हरा दिया. इंदिरा गुस्सा नहीं हुईं बल्कि आत्ममंथन किया आपने उन्हें दोबारा चुना. यह रायबरेली के लोगों की खासियत है कि वे नेताओं को समझते हैं.”

रायबरेली के थुलवासा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा भाजपा संविधान बदलना चाहती थी लेकिन जब उसे एहसास हुआ कि उन्हें चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा तो प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है.

इससे पहले ‘एक्स’ पर किए एक पोस्ट में प्रियंका ने कहा था कि उनकी पार्टी का रायबरेली के लोगों के साथ 100 साल पुराना रिश्ता एक नए युग में प्रवेश कर गया है और निर्वाचन क्षेत्र के लोग एक बार फिर उनके नेतृत्व के लिए तैयार हैं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए आगे कहा, “आज उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) कहा- “राहुल जी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं. लेकिन राहुल जी हर दिन अडानी-अंबानी की बात करते हैं वह उनके बारे में सच्चाई जनता के सामने रखते हैं. हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनका कर्ज माफ़ नहीं किया गया..

बता दें कि अपने चुनाव अभियान के तहत प्रियंका गांधी का रायबरेली के बछरावां विधानसभा क्षेत्र के महराजगंज, हलोर, भवानीगढ़, गुढ़ा, तिलेंडा, इंचौली और सुदौली में नुक्कड़ सभाओं में भाग लेने का कार्यक्रम है. प्रियंका अपने भाई राहुल के लिए रायबरेली में धुआंधार प्रचार में जुट गई हैं. प्रियंका के पास रायबरेली के अलावा अमेठी की भी जिम्मेदारी है, जहां से कांग्रेस नेता केएल शर्मा मैदान में हैं.

मालूम हो कि बीजेपी ने रायबरेली लोकसभा सीट से यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. दिनेश के सामने राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. इसे पहले सोनिया गांधी यहां से सांसद थीं. दिनेश को पिछले चुनाव में सोनिया के हाथों हार मिली थी

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!