Election Commission : बिग ब्रेकिंग…! चुनाव आयोग ने बढ़ाया वोटिंग टाइम…जारी की अधिसूचना…यहां देखिए

नई दिल्ली, 02 मई। Election Commission : लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच देश के 14 राज्यों में मतदान पूरे हो चुके हैं। कई प्रदेशों में मतदान कराए जाने हैं। हालांकि दोनों चरणों में 2019 की तुलना में कम मतदान दर्ज किया गया है। कम मतदान ने न केवल राजनीतिक दलों बल्कि चुनाव आयोग की भी चिंता बढ़ा दी है।

आयोग मतदाताओं की उदासीनता का कारण नहीं समझ पा रहा है। वोटरों के घरों से न निकलने के पीछे एक कारण भीषण गर्मी को भी बताया जा रहा है। तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मर्मी से बचने के लिए आयोग कई कदम उठा रहा है। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने तेलंगाना में बढ़ते पारे को देखते हुए मतदान का समय बढ़ा दिया है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी नए समय

आयोग के मुताबिक, तेलंगाना में अब सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। आम तौर पर वोटिंग सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होती है। तेंलगाना में समय बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि मतदान के लिए विस्तारित समय 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लागू होगा। इसमें कहा गया है कि करीमनगर, निज़ामाबाद, ज़हीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुर्नूल (एससी), नलगोंडा और भोंगिर लोकसभा सीट पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

इसमें कहा गया है कि आदिलाबाद लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों, पेद्दापल्ले सीट के तीन, वारंगल (एससी) सीट के छह, महबुबाबाद (एसटी) सीट के तीन और खम्मम लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में भी छह बजे शाम तक मतदान किया जाएगा।

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि राज्य में गर्मी की तेज लहर को देखते हुए और मतदान पर इसके प्रभाव को देखते हुए और विभिन्न राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा की गई मांग के बाद तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुरोध के बाद समय बदलने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि दक्षिण भारत के इस राज्य की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण के चुनाव के चौथे दौर में 13 मई को मतदान होगा।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!