Lok Sabha Election 2024: आपके राज्य की किस सीट पर कब है मतदान? एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी

अगर आपके निर्वाचन क्षेत्र पर भी अभी वोटिंग नहीं हुई है तो आप यहां एक क्लिक से जान सकते हैं कि आपके निर्वाचन क्षेत्र पर कब मतदान होना है

देशभर में 19 अप्रैल से चुनावी डंका बज चुका है और दो चरण के मतदान हो चुके हैं. हालांकि अभी 5 चरणों में मतदान होने बाकी हैं. ये 1 जून तक होंगे. इन चुनावों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. अगर आपके निर्वाचन क्षेत्र पर भी अभी वोटिंग नहीं हुई है तो आप यहां एक क्लिक से जान सकते हैं कि आपके निर्वाचन क्षेत्र पर कब मतदान होना है और इससे जुड़े अन्य सवालों के जवाब भी जान सकते हैं

नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं कि हर राज्य में मतदान कब होगा और प्रत्येक चरण में मतदान के लिए सीटों की संख्या कितनी होगी.

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे: 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून. दिल्ली सहित बीस राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा. महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में 5 चरण, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरण में मतदान होगा. कर्नाटक, राजस्थान त्रिपुरा और मणिपुर में मतदान 2 चरणों में होगा. छत्तीसगढ़ और असम में 3 चरणों में मतदान होगा और ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड में 4 चरणों में मतदान होगा.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!