शेर हैं अतीक के बेटे, दिनदहाड़े मारेंगे…’, उमेश पाल हत्याकांड से पहले क्या बोला था माफिया, अली अहमद ने बताया

अतीक के बेटे अली अहमद ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि उसने दिनदहाड़े उमेश पाल को मारने के लिए मना किया था, पर अब्बा (अतीक) नहीं माने. बकौल अली- अतीक ने कहा था कि मेरे बेटे शेर हैं, दिनदहाड़े ही मारेंगे

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली का नैनी जेल में बयान लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, अली ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि उसने दिनदहाड़े उमेश पाल को मारने के लिए मना किया था, पर अब्बा (अतीक) नहीं माने. बकौल अली- अतीक ने कहा था कि मेरे बेटे शेर हैं, दिनदहाड़े ही मारेंगे.

अपने बयान में अली अहमद ने कहा कि मैंने इस तरीके से दिनदहाड़े उमेश पाल को मारने के लिए मना किया था, पर अब्बा नहीं माने, बोले- अतीक के बेटे शेर हैं, दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देंगे. इसके अलावा अली ने असद को भी शूटरों के साथ भेजने से मना किया था. बाद में अतीक का बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था…

बता दें कि उमेश पाल को मारने की पहले भी दो बार कोशिश हुई थी. शूटरों ने एक बार उमेश पाल को धोबी घाट चौराहे पर और दूसरी बार कचहरी रोड पर 84 खंबा के पास घेरकर कत्ल करने की योजना बनाई थी. लेकिन दोनों ही बार प्लान फेल हो गया था.

सूत्रों की मानें तो अली ने बयान में स्वीकार किया कि उमेश पाल हत्याकांड की पूरे परिवार को जानकारी थी. अतीक एंड फैमिली इस साजिश में शामिल थी. अली ने यह भी कहा कि वह नहीं चाहता था छोटा भाई असद शूटरों के साथ उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हो लेकिन अब्बा नहीं माने और कहा कि अतीक के बेटे शेर हैं, दिनदहाड मारेंगे

बताया जा रहा है कि नैनी जेल में बंद अली से करीब 3 घंटे से ज्यादा की पूछताछ गई. पूछताछ के बाद अली का बयान दर्ज किया गया. उमेश पाल मर्डर केस में अली को साजिशकर्ता आरोपी बनाया गया है. फिलहाल, अली नैनी जेल में बंद है जबकि उसका भाई उमर लखनऊ जेल में बंद है. जल्द ही अतीक के बड़े बेटे उमर का भी बयान दर्ज हो

24 फरवरी को हुई थी हत्या 

प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी.

इस वारदात के कुछ दिन बाद अतीक के बेटे असद और उसके साथी गुलाम का एनकाउंटर हो गया था, जिसमें दोनों मारे गए थे. इसके अगले दिन अतीक और अशरफ को तीन हमलावरों ने प्रयागराज में गोलियों से भून दिया था. फिलहाल, अतीक की पत्नी फरार है. उसकी तलाश जारी है. को तीन हमलावरों ने प्रयागराज में गोलियों से भून दिया था. फिलहाल, अतीक की पत्नी फरार है. उसकी तलाश जारी है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!