शुक्रवार 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश के कई जिलों में दूसरे फेस की वोटिंग होनी है. जिसे लेकर बांदा पुलिस अलर्ट पर है. एसपी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में एडिशनल एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र और डिप्टी एसपी गवेन्द्र पाल गौतम अपनी टीमों के साथ फतेहगंज थाना क्षेत्र और कालिंजर थाना की मध्य प्रदेश की सीमाओं को जोड़ने वाली सीमाओं पर निरीक्षण करने पहुंचे.
पूरे देश मे लोकसभा चुनाव की सरगर्मी हैं, उसी क्रम में यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. शुक्रवार 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश के कई जिलों में वोटिंग होनी है. जिसे लेकर बांदा पुलिस अलर्ट पर है. सतना और बांदा जिले के बॉर्डर कई जगहों को जोड़ते हैं. जिसे लेकर लेकर बांदा पुलिस अलर्ट पर है. अंतरराज्यीय सीमा पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. हर आने जाने पर पैनी नजर रख गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है, पुलिस के बड़े अफसर हर चीज पर बारीकी से नजर रख रहे है
दरअसल जिले से सटे मध्य प्रदेश के सतना जिले की लोकसभा सीट पर 25अप्रैल यानी शुक्रवार को वोटिंग होगी. एसपी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में एडिशनल एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र और डिप्टी एसपी गवेन्द्र पाल गौतम अपनी टीमों के साथ फतेहगंज थाना क्षेत्र और कालिंजर थाना की मध्य प्रदेश की सीमाओं को जोड़ने वाली सीमाओं पर निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए कि हर आने जाने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी हो और वीडियो ग्राफी भी कराई जाए. उनके नाम पता और जाने का कारण भी रजिस्टर में नोट किए जाने के निर्देश दिए कराई जाए. उनके नाम पता और जाने का कारण भी रजिस्टर में नोट किए जाने के निर्देश दिए.
यदि कहीं कोई संदिग्ध मिले तो तत्काल सूचना देने के साथ साथ उस पर आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कानूनी कार्रवाई की जाए. बता दें बांदा जिले से मध्य प्रदेश के सतना, छतरपुर, पन्ना जिले जुड़ते हैं. जहां बांदा पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय बैरियर लगाए गए हैं. चुनाव में गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस निगरानी और चेकिंग करने में जुटी हुई है
शुक्रवार को मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के होने हैं चुनाव
बांदा के SP अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के सतना में वोटिंग होनी है, हमारे जिले से कुछ थाने सतना जिले से जुड़ते हैं जिस पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. हर आने जाने वाले लोगो के साथ गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, यदि कोई संदिग्ध मिलेगा उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी, मौके पर पर्याप्त पुलिस बल की डयूटी लगाया गया है.