‘भारत माता की जय नहीं बोलने वाले को वोट देंगे क्या…’, अमरोहा की रैली में दानिश अली पर बरसे CM YOGI

सीएम योगी ने हमला बोलते हुए कहा- रहेंगे भारत में, खाएंगे भारत में, और भारत माता की जय-जयकार नहीं करेंगे, यह कैसे चल सकता है. क्या आप इसे स्वीकार करेंगे, क्या इसे वोट देंगे? सबक सिखाना अपने वोट से.

यूपी के अमरोहा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली पर भी निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि आप लोगों ने जिस व्यक्ति को पिछली बार चुनकर ससंद भेजा था, वह व्यक्ति तो भारत माता की जय भी नहीं बोलता. पिछली बार हाथी (बसपा) के सिंबल पर लड़ा था, लेकिन इस बार हाथ (कांग्रेस) के साथ है. सीएम योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जब उसने (कांग्रेस प्रत्याशी) हाथी के साथ मिलकर सबकुछ खा लिया है तो अब हाथ का सहारा  लेकर यहां के संसाधनों को लूटने आया है. उसकी बेशर्मी की हद तो देखो संसद में भारत माता की जय बोलने से मना कर देता है, तो क्या ऐसे व्यक्ति को वोट देना  चाहिए.

सीएम योगी ने हमला बोलते हुए कहा- रहेंगे भारत में, खाएंगे भारत में, और भारत माता की जय-जयकार नहीं करेंगे, यह कैसे चल सकता है. क्या आप इसे स्वीकार करेंगे, क्या इसे वोट देंगे? सबक सिखाना अपने वोट से. ये भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा है. आपके संसाधनों पर डकैती डालने का हिस्सा है. आपकी सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश का हिस्सा है. इसलिए इन जैसे लोगों को चुनाव में सिरे से खारिज कर दीजिए.

सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी को मिलने वाला एक-एक वोट बेटी और व्यापारी को सुरक्षा की गारंटी देता है. कर्फ्यू से मुक्ति और कांवड़ यात्रा को ले चलने की गारंटी भी दे देता है. इसलिए सुरक्षित, समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य के लिए जनता फिर मोदी सरकार चुनेगी.

गौरतलब है कि अमरोहा में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यहां से कुंअर दानिश अली कांग्रेस और समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार हैं. 2019 में दानिश अली सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार थे, और तब ये सीट बसपा के खाते में गई थी. बसपा के टिकट पर लोकसभा पहुंचे दानिश अली इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.  ली की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिलाया था.

अमरोहा का गणित

अमरोहा की पांच विधानसभा सीटों में से तीन पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि दो क्षेत्रों से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. दानिश अली का मुकाबला पूर्व बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर से हैं, जिन्हें 2019 में वो 63,248 वोटों से हरा चुके हैं.

2014 में बीजेपी के टिकट पर लोकसभा पहुंचे कंवर सिंह तंवर ने 1.58 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. बसपा ने दानिश अली के खिलाफ मुजाहित हुसैन को उम्मीदवार बनाया है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!