रविंद्र भाटी हमारा कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा…’, 25 सीट से जीतेगी BJP बोले-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पिछले 3 दिनों से बाड़मेर से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौहैं. मेघवाल बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में सभाएं करने के साथ एससी -एसटी समुदाय के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने आजतक से बात की और जीत का दावा किया.

राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ‘आजतक’ से खास बातचीत की. उन्होंने बीकानेर, बाड़मेर समेत राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर जीतने का दावा किया. अर्जुन मेघवाल ने रविंद्र भाटी पर हमला करते हुए कहा कि वह हमारा कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा. बीजेपी 25 सीट से जीतेगी.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए अर्जुन मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस के कई ऐसे कैंडिडेट भी हैं, जो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. वो कह रहे हैं कि हमें जबरदस्ती लड़ना चाहते हैं. वो कह रहे हैं कि हमें जबरदस्ती लड़ाया जा रहा है. अर्जुनराम मेघवाल ने आगे कहा कि जनता ने इस बार बीजेपी को आशीर्वाद दे रही है. हम बीकान  बीकानेर की सीट पर बड़े अंतर से जीत रहे हैं. वहीं, मंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रथम चरण के वोटिंग में घटे वोट प्रतिशत को भी बीजेपी के लिए फायदेमंद बताया.

इंडिया गठबंधन पर मेघवाल का निशाना’ 

अर्जुन मेघवाल इंडिया गठबंधन पर कहा कि हमारे अनूपगढ़ में राहुल गांधी आकर कह गए थे कि इस बार कांग्रेस सरकार बना रही है और कुछ घोषणाएं भी की. कांग्रेस ने सीकर में कम्युनिस्ट पार्टी का उम्मीदवार खड़ा किया है और राहुल गांधी जिस वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां कम्युनिस्ट पार्टी का उम्मीदवार ही उनके सामने चुनाव लड़ रहा है. मैं मानता हूं कि यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है.

एससी -एसटी मतदाताओं को साधने में जुटे’ 

दरअसल, मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पिछले 3 दिनों से बाड़मेर से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए एससी -एसटी मतदाताओं को साधने में जुटे हैं. मेघवाल बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में सभाएं करने के साथ एससी -एसटी समुदाय के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर रहे हैं. ताकि बीजेपी को मजबूत किया जा सके और वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!