शहडोल न्यूज़ : घर के बाहर खाट पर सो रहे बुजुर्ग को कार ने कुचला, मौके पर मौत, गाड़ी छोड़कर फरार हुए आरोपी

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर ली है। चालक पर केस दर्ज  कार सवार सभी लोगों की तलाश की जा रही है।

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के गोदावल में तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खाट पर सो रहे वृद्ध को कुचल दिया। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना गोदावल के वार्ड नंबर 5 की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अवधेश प्रताप पटेल (62) अपने घर के बाहर खाट लगाकर सो रहा था। इस दौरान गोदवाल से ब्यौहारी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 18 सी 8362 पेड़ से टकराकर अनियंत्रित हो गई और खाट पर सो रहे अवधेश प्रताप पटेल को कुचल दिया। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग उठे, लेकिन तब तक कार सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर रात में ही पीएम के लिए अस्पताल लाया गया।

पुलिस ने बताया कि कार को जब्त कर कर लिया गया है। चालक पर केस दर्ज कर कार सवार सभी लोगों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!