MP: शहडोल में रेत माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से रौंदा, टीम के साथ खनन रोकने पहुंचे थे सरकारी अफसर

मध्य प्रदेश के शहडोल में खनन माफियाओं ने एक पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. मृतक पटवारी को अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी जिसके बाद वह रात में चेकिंग के लिए गए थे. पटवारी प्रसन्न सिंह ने ट्रैक्टर के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर चालक पटवारी को रौंदते हुए वहां से फरार हो गया.

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार रात को रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी की ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी गई. रीवा जिले के रहने वाले 45 वर्षीय प्रसन्न सिंह ब्यौहारी में पटवारी के पद पर पदस्थ थे. देर रात सूचना मिलने पर पटवारी अपने तीन अन्य सहकर्मियों के साथ उस जगह गए जहां से उन्हें रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिल रही थी

हो रहा था अवैध खनन

इस दौरान पटवारी ने देखा कि मौके पर कुछ लोग ट्रैक्टरों में अवैध रेत लेकर निकल रहे थे. पटवारी प्रसन्न सिंह ने ट्रैक्टर के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर चालक पटवारी को कुलचते हुए वहां से फरार हो गया. इसके पहले पिछले तीन दिन से प्रशासन उसी इलाके में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई  भी कर रहा था लेकिन बेखौफ माफिया लगातार सोन नदी से अवैध उत्खनन में लगा हुआ था.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी ट्रैक्टर चालक को मैहर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ड्राइवर शुभम विश्वकर्मा और ट्रैक्टर मालिक प्रशांत सिंह दोनों मैहर के रहने वाले हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस का बयान

शहडोल के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा, ,’रात में सूचना मिली कि चार पटवारियों की कल पेट्रोलिंग थी. जब एक ट्रैक्टर को रोककर उससे पूछताछ करने की कोशिश की गई तो उसने ट्रैक्टर पटवारी पर चढ़ा दिया और उसकी दुखद हत्या कर दी. पूरी घटना के बाद रात में ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. इसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. पूरे प्रकरण के आरोपी पर 30 हजार का इनाम भी रखा गया था.’

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!