कोर्ट के आदेश के मुताबिक काला जठेड़ी को अपनी शादी के लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक की पैरोल मिल गई है. अगले दिन यानी 13 मार्च को अनुराधा चौधरी की गृह प्रवेश की रस्में होंगी. लिहाजा नवदंपति को हरियाणा के सोनीपत के जठेड़ी गांव में उनके गृहनगर ले जाया जाएगा.
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज से कल शादी रचाएगा. जठेड़ी फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है,लेकिन शादी के लिए द्वारका कोर्ट ने उसे 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी है. वहीं पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर रही है. शादी के दौरान करीब 250 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, क्योंकि पुलिस को आशंका है कि इस दौरान गैंगवार भी हो सकता है. क्योंकि काला जठेड़ी जरायम की दुनिया का कुख्यात नाम है. ये वही काला जठेड़ी है, जिससे रेसलर सुशील कुमार ने खुद को जान का खतरा बताया था. बता दें कि संदीप को काला जठेड़ी नाम मिलने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है.
संदीप को कैसे मिला काला जठेड़ी नाम?
काला जठेड़ी का असली नाम संदीप उर्फ काला है. वह हरियाणा के सोनीपत के गांव जठेड़ी का रहने वाला है. संभवतः उसके नाम में जठेड़ी यहीं से जुड़ा. बताया जाता है कि काला जठेड़ी कभी दुबई तो कभी मलेशिया में बैठकर हिंदुस्तान में अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक कुछ साल पहले काला जठेड़ी की दोस्ती कुछ बदमाशों से हो गई थी. उस दौरान उसके खर्चे भी बढ़ गए थे. अपने खर्चे पूरे करने के लिए उसने अपने मां-बाप से पैसों की मांग की, लेकिन फिर भी उसके खर्चे पूरे नहीं हुए. इसके बाद उसने झपटमारी का काम शुरू कर दिया. काला जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली में पहला मुकदमा 29 सितंबर 2004 को दर्ज हुआ था.
मोबाइल की झपटमारी करता था संदीप
काला जठेड़ी उस दिन अपने साथियों के साथ सिरसपुर इलाके में एक शख्स का मोबाइल छीन कर भाग रहा था लेकिन पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में काला जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली के समयपुर बादली में पहली एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन एक बार जेल से छूटने के बाद काला जठेड़ी ने एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम दिया.
जठेड़ी पर पुलिस ने रखा था 7 लाख का इनाम
शुरुआत में काला जठेड़ी झपटमारी, लूटपाट और हत्या की कोशिश जैसी वारदातों को अंजाम दिया करता था, लेकिन देखते ही देखते जठेड़ी ने अपनी गैंग बना लिया और जबरन उगाही करने के साथ-साथ, वो विवादित संपत्तियों में दखल देने लगा. काला जठेड़ी पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था. लेकिन वो इतना कुख्यात बन गया कि हरियाणा पुलिस ने काला जठेड़ी की गिरफ्तारी पर 7 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था
ये है जठेड़ी की शादी का प्रोग्राम
काला जठेड़ी फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने उसे 12 मार्च को दिल्ली में अपनी शादी की रस्में निभाने और 14 मार्च को सोनीपत में गृह प्रवेश करने के लिए 6-6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी है. काला जठेड़ी की बारात 12 मार्च को सोनीपत के जठेड़ी गांव से द्वारका के लिए निकलेगी. इस शादी में काला जठेड़ी और अनुराधा के नजदीकी परिवार वालों को ही न्योता दिया गया है. जिसमें लगभग 150 लोगों के शामिल होने की संभावना है. लगभग 150 से 200 लोगों का खाना बनाने का आर्डर दिया गया है.
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कस्टडी पैरोल पर होगी शादी
कोर्ट के आदेश के मुताबिक काला जठेड़ी को अपनी शादी के लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक की पैरोल मिल गई है. अगले दिन यानी 13 मार्च को अनुराधा चौधरी की गृह प्रवेश की रस्में होंगी. लिहाजा नवदंपति को हरियाणा के सोनीपत के जठेड़ी गांव में उनके गृहनगर ले जाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास करीब 250 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. अधिकारी ने कहा कि कुछ पुलिस अधिकारी सादे कपड़ों में, लेकिन हथियारों के साथ भी कार्यक्रम स्थल पर कड़ी निगरानी रखेंगे. पुलिस ने शादी के अवसर पर गैंगवार की आशंका जताई है.