चरखी दादरी (पुनीत) : दादरी-लोहारू रोड एनएच 334बी पर गांव बिरही कलां के पास आज सुबह भात भरने जा रहे परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया। क्रूजर कार और ट्राले में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खेतों में पलट गई। हादसे में क्रूजर सवार एक परिवार के 12 लोग घायल हो गए, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
भात भरने के लिए ग्ररूग्राम जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार भिवानी जिला के गांव बुढ़ेडी निवासी सुखबीर का परिवार सोमवार सुबह क्रूजर कार में सवार होकर भात भरने के लिए ग्ररूग्राम जा रहे थे। उसी दौरान जब वे गांव बिरहीकलां के पास पहुंचे तो उनकी क्रूजर कार को सामने से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और क्रूजर गाड़ी खेतों जा पलटी।
गाड़ी छोड़कर फरार ट्राला चालक
हादसे में सुखबीर (40), ज्योति (23), सतबीर (65), धर्मेंद्र (31), रतन (53), सुमित (23), मनीषा (23), महासिंह (45), वेदप्रकाश (32), चंद्रमुखी (50), रविता (21) व अजीत घायल हो गए। जबकि ड्रावइर महासिंह, रविता, सुखबीर व सतबीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। घायल सुखबीर व सुमित ने बताया कि ट्राला ने अचानक उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पता ही नहीं चला कैसे क्या हुआ। वहीं जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। ट्राला चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मामले की जांच की जा रही है।