नमाजियों को लात मारने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड, दिल्ली के इंद्रलोक में बवाल के बाद एक्शन

दिल्ली के इंद्रलोक में एक पुलिसकर्मी नमाज पढ़ रहे युवकों को लात मारता हुआ दिखाई दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी की की इस शर्मनाक हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया

दिल्ली के इंद्रलोक से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां सड़क पर जुमे की नमाज चल रही थी. इस बीच एक पुलिसकर्मी अभद्रता करता दिखाई दिया. पुलिसकर्मी नामाज पढ़ रहे युवकों को लात मारता हुआ दिखाई दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया. कुछ लोग वीडियो बनाते रहे. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया

पुलिसकर्मी ने नमाज पढ़ रहे लोगों को मारी लात

इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा का कहना है कि गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी पुलिसकर्मी को
सस्पेंड कर दिया गया है. लोगों से अपील  है कि शांति बनाए रखें. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कुछ और भी सख्त कदम  उठाए जाएंगे

कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए

कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को X पर शेयर कर दिल्ली पुलिस पर का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए.

DCP ने आरोपी पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड 

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क किनारे पर कुछ युवक नमाज पढ़ रहे हैं. पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर कर रही है. पुलिसकर्मी नमाजियों के साथ बदसलूकी से पेश आई. वहीं पुलिसकर्मी के लात मारने के बाद वहां भीड़ जमा गई है और सब पुलिसकर्मी को घरकर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!