मध्य प्रदेश में 15 IPS अधिकारियों के तबादले पढ़ें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं इनमें कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. इस सूची में भोपाल जबलपुर इंदौर रीवा उज्जैन ग्वालियर में कई अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है

मध्य प्रदेश के गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता जयदीप प्रसाद को प्रभारी महानिदेशक लोकायुक्त संगठन बनाया गया है. इनके अलावा लोकायुक्त संगठन में पदस्थ योगेश चौधरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है.

भोपाल में पदस्थ पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी को मुख्यालय भोपाल में पोस्टिंग की गई है. इसी प्रकार भोपाल में पुलिस उपायुक्त संजय कुमार अग्रवाल को भोपाल के जोन नंबर दो में पोस्टिंग करते हुए नई जिम्मेदारी दी गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर सोनाक्षी सक्सेना को भोपाल में पुलिस उपायुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है. शियाज के. एम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से हाफ फोर्स बालाघाट में नई जिम्मेदारी दी गई है.

गृह विभाग के आदेश में आईपीएस मयूर खंडेलवाल को सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज भोपाल से हटकर नई जिम्मेदारी के रूप में अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त भोपाल बनाया गया है. वहीं आनंद कलादगी को एसडीपी बैरसिया से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

इदौर में पदक आईपीएस कृष्णा लालचंदानी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, ओमप्रकाश को सहायक पुलिस अधीक्षक रीवा से एसडीओपी रीवा, सर्वप्रिय सिन्हा को सहायक पुलिस अधीक्षक भोपाल से एसडीओपी बैरसिया,

राहुल देशमुख को एसडीओपी उज्जैन, आदित्य पटले को जबलपुर से सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर इंदौर, आईपीएस कारणदीप को सहायक पुलिस आयुक्त नगरी पुलिस इंदौर, श्रीमती अनु बेनीवाल को एसडीओपी मनावर जिला धार के रूप में पोस्टिंग दी गई है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!