शिक्षक ने जड़ा थप्पड़ पिता ने शिक्षक पर दर्ज करा दी FIR

शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमोडी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चौथी में पढने वाली एक छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पिता ने छात्रा को थाना ले जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक के विरुद्ध मारपीट की धारा 115, 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम जमोडी के रहने वाली 9 वर्षीय कक्षा चौथी की छात्रा प्रतिदिन की तरह स्कूल गयी थी, जहां वह कक्षा से बिना शिक्षक को बताए बाहर चली गयी. कुछ देर बाद वह फिर कक्षा में आ गयी. इस बात से शिक्षक राम रसीले पनिका काफी नाराज हो गये. जिसके बाद शिक्षक ने छात्रा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. मंगलवार की सुबह शिक्षा विभाग के अधिकारी भी छात्रा के पास पहुंचे हैं और उसका इलाज सिविल अस्पताल ब्यौहारी में करवा रहे हैं, परिजनों ने बताया कि थाने में शिकायत के साथ-साथ उन्होंने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद अधिकारी आज अस्पताल इलाज करने के लिए आए है

घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय से चर्चा की गयी तो उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच कराई जा रही है. छात्रा के अनुसार उसका पेट खराब होने के कारण वह जल्दबाजी में कक्षा से कुछ देर के लिए बाहर गयी थी. वापस कक्षा में आने के बाद शिक्षक ने उसे थप्पड़ मारा

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!