मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों ने मॉयल और एचसीएल (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड) का विरोध किया है उन्होंने कंपनी प्रबंधक और अधिकारियों-ठेकेदारों के खिलाफ बैनर पोस्टर बांधकर आक्रोश जताया। साथ ही महिला नक्सली को रिहा करने की पुलिस से मांग की है
दरअसल, बीते दिनों कंपनी में काम करने वाले दो मजदूर मजहर बैग और खिलेन्द्र उईके की मौत हो गई थी। इसी को लेकर नक्सलियों ने कंपनी के खिलाफ सोनगुड्डा चौकी क्षेत्र के कुर्रेझोड़ी गांव मे बैनर और पोस्टर बांधे। उन्होंने मृतक मजदूरों के परिवार को 45 लाख रुपए देने की भी मांग की है
उन्होंने लिखा “मॉयल और HCL कंपनी प्रबंधन अधिकारियों और ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ तमाम मजदूर उठ खड़े हो जाओ। ठेकेदार पद्धति के खिलाफ और भारतीय खदान मजदूर संघ जैसे गद्दार अवसरवादी, समझौता, परास्त संगठन को उखाड़ फेंको। हादसे के जिम्मेदार अधिकारी और ठेकदारों को सजा मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा
जी.आरबी डिवीजन कमेटी के बांधे गए बैनर में महिला नक्सली सांजती को भी रिहा करने की मांग रखी गई गौरतलब है कि 6 सितंबर को कान्हा नेशनल पार्क के परसाटोल चिंचपूरा के जंगल से महिला नक्सली सजन्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था