मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं ने प्रदेश को हिला कर रख दिया है। वहीं इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी सहित सीएम मोहन पर निशना साधते हुए कहा कि बढ़ते अपराधों पर मोहन यादव जी की चुप्पी बेहद चिंताजनक है इसके साथ ही पटवारी ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। पटवारी ने मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर बेटियों की आबरू बचाने की गुहार लगाई है
जबलपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 6 रेप के मामले सामने आए हैं आखिर मध्यप्रदेश रेप की राजधानी कैसे बन गया उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव के लिए कहा, ‘जागो मोहन भैया, आप गृहमंत्री भी हो।’ उन्होंने कहा कि रेप की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार जैसा चाहेगी कांग्रेस वैसा साथ देने के लिए तैयार है
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर प्रदेश को बेटियों की आबरू की राजधानी बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है। पटवारी ने कहा कि हर वर्ग के साथ सरकार ने वादाखिलाफी की है। लाडली बहनों को बढ़ी हुई राशि ना देने के साथ किसानों के साथ छलावे का भी आरोप लगाया है