एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री साव मोर बूथ मोर अभियान की शुरुआत

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की कवर्धा के लोहार्डीह के रेंगाखार में हुए युवक की मौत के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। नक्सल मुद्दे पर उन्होंने कहाकि नक्सल हिंसा में पीड़ित छत्तीसगढ़ के लोगों ने पहली बार दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी समस्या बताने का मौका मिला है।उनकी पीड़ा सुनने के बाद गृहमंत्री ने कहा कि जल्द वे छत्तीसगढ़ आएंगे और उनके साथ भोजन करेंगे।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल हिंसा पीड़ित लोगों को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया है। कांग्रेस की आने वाले समय में होने वाली न्याययात्रा पर उपमुख्यमंत्री ने तंज कसा और कहा कि कांग्रेस ने केवल लोगों को धोखा दिया है उन्हें न्याय की बात करना उचित नहीं लगता।श्री साव ने बताया कि बुधवार से भारतीय जनता पार्टी की मोर बूथ मोर अभियान की शुरुआत हो रही है जिसके तहत कार्यकर्ता हर बूथ में जाएंगे और 100 सदस्य बनाएंगे।इस अभियान से भाजपा जनता से एक बार फिर सीधे जुड़ने जा रही है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!