Punjab: चॉकलेट खाने से हुईं खून की उल्टियां, बच्ची की तबीयत बिगड़ी… जांच में पता चली ये बात

पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में चॉकलेट खाने के बाद दो बच्चियों की हालत बिगड़ गई. इनमें डेढ़ साल की बच्ची को खून की उल्टियां होने लगीं. परिजनों को जब पता चला कि ऐसा चॉकलेट खाने के बाद हुआ है तो वे तुरंत बच्चियों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज किया जा रहा है. जो चॉकलेट बच्ची ने खाया, वह पटियाला में खरीदा गया था.
पंजाब में चॉकलेट खाने से डेढ़ साल की बच्ची को खून की उल्टियां होने लगीं. बच्ची लुधियाना (Ludhiana) की रहने वाली है. उसके लिए चॉकलेट उसी पटियाला (Patiala) शहर से खरीदी गई थी, जहां कुछ दिन पहले केक खाने पर बर्थडे के दिन लड़की की मौत हो गई थी. बच्ची को खून की उल्टियां होने कीजानकारी होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.

जानकारी होने के बाद अधिकारी तुरंत उस दुकान पर पहुंचे, जहां से चॉकलेट खरीदी गई थी. जब जांच की गई तो पता चला कि बच्ची को दी गई चॉकलेट एक्सपायरी डेट की थी. फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बच्ची अपने रिश्तेदार के घर पर पटियाला पहुंची थी. बच्ची के रिश्तेदार विक्की ने बताया कि बच्ची राविया लुधियाना से कुछ दिन पहले पटियाला में घर आई थी. जब वह वापस लुधियाना जाने लगी तो उन्होंने बच्ची के लिए एक दुकान से गिफ्ट पैक लिया था, जिसमें कुरकुरे, जूस के अलावा चॉकलेट भी थी. यह सब बच्ची को दिया और वह घर लौट गई.

विक्की ने बताया कि लुधियाना पहुंचकर बच्ची ने चॉकलेट खाया तो कुछ देर में उल्टियां होने लगीं. पहले परिजनों को लगा कि कोई सामान्य बात है, लेकिन बच्ची की हालत बिगड़ती चली गई. एक चॉकलेट 22 साल की लड़की ने भी खाया था, उसकी भी तबीयत बिगड़ गई. घरवालों को कुछ शक हुआ तो वे बच्ची को तुरंत डॉक्टर के पास ले गए. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बच्ची को CMC हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया, जहां इलाज कराया जा रहा है.

जहां से खरीदी थी चॉकलेट, वहां जाकर क्या पता चला?

विक्की ने बताया कि इस बात की जानकारी होने के बाद फिर उसी चॉकलेट वाली दुकान में गए. वहां एक्सपायरी डेट का सामान दिखा. इसका पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की. इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम के साथ उस कन्फेक्शनरी शॉप पर गए. वहां जांच में पता चला कि उन्हें जो चॉकलेटदी गई थी. वह एक्सपायरी डेट की थी. दुकान में और भी सामान पड़ा था.

टीम ने दुकान से एक्सपायरी डेट का सारा सामान जब्त कर लिया है. इसके बाद पुलिस को भी वहां बुला लिया गया. पुलिस ने परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने एक्सपायरी डेट का सामान बेचने को लेकर जांच शुरू कर दी है.

कुछ दिन पहले केक खाने से हुई थी बच्ची की मौत

पटियाला में कुछ दिन पहले 11 साल की लड़की मानवी ने अपने बर्थडे पर ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था. उसे खाने से माधवी नाम की लड़की की तबीयत बिगड़ गई थी और उसकी जान चली गई थी. जब जांच की गई थी तो सामने आया था कि जिस बेकरी से केक ऑनलाइन मंगवाया गया था, वह असल में है ही  नहीं. किसी दूसरी बेकरी ने फर्जी फर्म बना रखी है. केक के बासी होने की भी जानकारी मिली थी.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!