UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में सीतापुर के स्टूडेंट्स का दबदबा, इन जिलों से निकले टॉपर्स

यूपी बोर्ड रिजल्ट कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट और चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं यूपी के किन जिलों से कितने छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है.

2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस साल का पास प्रतिशत 89.55 रहा है, जिसमें लड़कियों का 93.40 और लड़कों का 86.05 पास प्रतिशत है. 10वीं के रिजल्ट में सीतापुर की प्राची गर्ग ने 591 अकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है.

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणामों में पहली रैंक लाने वाली प्राची यूपी के सीतापुर जिले से हैं. वहीं, दूसरे रैंक लाने वाली दीपिका सोनकर फतेहपुर से हैं तीसरी रैंक हासिल करने वाली नव्या सिंह भी यूपी के सीतापुर जिले से हैं. पहली से पांचवी रैंक हासिल करने वाले छह छात्र टॉपर्स यूपी के सीतापुर जिले से निकले हैं.

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 कैसा रहा

यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में ओवरऑल पास प्रतिशत: 89.55%
लड़कियों पास प्रतिशत: 93.40%
लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05%
लडकों के मुकाबले लड़कियों का पास  प्रतिशत 7.35% अधिक रहा है.

से चेक करें यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम:

स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘बोर्ड रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां ‘यूपी बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की ऑनलाइन मार्कशीट चेक करने के बाद, जिन छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स अधिक होने चाहिए थे या वे अपने अंकों में कोई त्रुटि देखते हैं, तो उन्हें स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन में, मूल्यांकनकर्ता आपकी  आंसरशीट्स की दोबारा जांच करेंगे और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो आपके बढ़ सकते हैं. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!