शहडोल 19 अप्रैल 2024- लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत आज शहडोल जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान दिवस पर आज मतदाताओं ने प्रजातंत्र के महायज्ञ में उत्साह पूर्वक मतदान किया मतदान दिवस पर युवाआंे महिलाओं ,बुजुर्ग एवं वरिष्ठ मतदाताओं एवं मीडिया कर्मियों ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर आज सुबह से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ देखी गई, मतदान केन्द्रों में उत्साह का वातावरण था, मतदान केन्द्रों पर निशक्त मतदाताओं, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले में लगभग 66.84 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के जयसिंहनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत बंधवाबाडा के मतदान केन्द्र कमांक 277 चंदनिया खुर्द के मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान कर इतिहास रचकर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया। मतदान केन्द्र क्रमांक 277 में 337 मतदाता थे। जिन्होनें शत प्रतिशत मतदान किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्गांे महिलाओं, दिव्यांग जनों एवं बच्चों के लिए मतदान केन्द्रों में विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। शहडोेल जिले में सुचारू और शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामेाद, एडीजीपी शहडोल जोन श्री डीसी सागर, डीआईजी सुश्री सविता सुहाने, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने विभिन्न मतदान केन्द्रेां का निरीक्षण किया। तथा व्यवस्थाओं की सतत मानीटरिंग की।
मतदान दलों की वापसी पर किया गया स्वागत
मतदान के पश्चात मतदान सामग्री संग्रहण केन्द्र में वापसी के बाद मतदान दलों का तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।
पुलिस ऑब्जर्वर व राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील
निर्वाचन हेतु आज पुलिस ऑब्जर्वर के वी मोहन राव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण भटनागर, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक व राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को सील किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, अनु विभागीय अधिकारी श्री अरविंद शाह, श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते,श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे सहित राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।