केवराडीह डकैती का मास्टरमाइंड निकला पुलिस का रिटायर्ड कर्मचारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चार दिन पहले किसान के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात का मास्टरमाइंड पुलिस का एक रिटायर्ड कर्मचारी निकला है।

घटना 27 मार्च की रात रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में हुई। आधी रात के बाद 7 नकाबपोश डकैत एक किसान के घर में घुसे और परिवार को पिस्टल व धारदार हथियारों की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे 6 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने लूट लिए।
पुलिस जांच में पता चला कि इस डकैती की साजिश एक पूर्व पुलिसकर्मी ने रची थी। उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर किसान के घर लूट की योजना बनाई। पुलिस ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस मामले में पुलिस आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!