उप मुख्यमंत्री 28 मार्च को रहेंगे जिले के प्रवास पर

उप मुख्यमंत्री 28 मार्च को रहेंगे जिले के प्रवास पर

शहडोल 27 मार्च 2025- उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल 28 मार्च 2025 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल कार द्वारा 28 मार्च को दोपहर 11 बजे रीवा से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे, दोपहर 2 बजे शहडोल आगमन एवं कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगे।

उप मुख्यमंत्री 3 बजे शहडोल से धनपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे, 3ः25 बजे धनपुरी पहुंचकर नगर पालिका द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे। उप मुख्यमंत्री 4 बजे धनपुरी से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 4ः30 बजे शहडोल पहुंचकर वार्ड नं. 27 शहडोल के शुभम पैलेस में श्री राम कथा में सम्मिलित होगें। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल सांय 5ः30 बजे से कलेक्टर कार्यालय में जिला योजना समिति की बैठक लेंगे, सांय 6ः30 बजे चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में कार्य परिषद की बैठक एवं सांय 7ः30 बजे जिले की स्वास्थ्य विभाग की संभागीय बैठक लेंगे एवं रात्रि 8ः30 बजे सर्किट हाउस आगमन एवं समय आरक्षित रहेगा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल 29 मार्च को प्रातः 6 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!