नौकरी लगाने के नाम पर ठगी : भाजपा नेता के “”नाती और नत्निन “”के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज

भाजपा नेता के “”नाती और नत्निन “”के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज

ग्राम दीघवाड़ी (मोहला ब्लॉक ) के भाजपा नेता शिवप्रकाश मिश्रा के नाती हर्ष उर्फ़ विमल मिश्रा और उनकी नत्निन नेहा उर्फ़ मुस्कान मिश्रा ने आतरगाव निवासी अविनाश दुबे से क़ृषि विभाग मे नौकरी लगाने के बहाने झाँसे मे लेकर प्रार्थी से 4 लाख 35 हजार रूपये लेकर फर्जीवाड़ा किया है.
प्रार्थी द्वारा जैसे ही फ्राड होने की शंका हुई उसके बाद हर्ष उर्फ़ विमल मिश्रा से पैसा वापस करने के लिए कहा गया तो शुरू मे आज दूंगा, कल दूंगा करके 6 माह घुमाया गया.
बाद और उनसे फोन पर सम्पर्क करने पर प्रार्थी को पैसा नहीं लौटाऊंगा तुमको जो उखाड़ना है उखाड़ लो कह दिया.
प्रार्थी द्वारा थाने मे शिकायत करूँगा बोला तो हर्ष उर्फ़ विमल मिश्रा ने कहा कि मेरा दादा शिवप्रकाश मिश्रा भाजपा के बड़े नेता है जिनका सांसद, विधायक, मंत्री लोगो से उठना बैठना है अगर तुम थाने मे एफ आई आर कराओगे तो मै एक घंटा मे थाने से बाहर आ जाऊँगा बोलता है.

अब ये देखना है कि आरोपी द्वय को पार्टी विशेष से जुड़े होने का फायदा मिलता है या नहीं. ये भविष्य की बात है.
फिलहाल आरोपी हर्ष उर्फ़ विमल मिश्रा और उसकी बहन नेहा उर्फ़ मुस्कान मिश्रा के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना राजनांदगांव मे बी. एन. एसकी धारा 318(4) के तहत अपराध पंजी बद्ध कर लिया गया है ज्ञात हो कि मोदी सरकार के द्वारा ये बदली गयी धारा है पहले इसमें 420 की धारा लगती थी.
अभी जो धारा लगी है उसमे दोनों आरोपी को सात साल की सजा का प्रावधान है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!