मालिश कराते हो गया ऐसा कांड… अब मांग रहा पुलिस से मदद

मेरठ के स्पा सेंटर पहुंचा बैंककर्मी,

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बैंककर्मी को स्पा सेंटर (Meerut Spa Center) जाकर मालिश करवाना महंगा पड़ गया. वो गया तो मालिश करवाने था. लेकिन यहां उसके साथ क्या होने वाला था, इससे वो अंजान था. जैसे ही वो मालिश करवाकर घर लौटा तो उसे एक फोन कॉल आया. यह कॉल था स्पा सेंटर की संचालिका का. बोली- हमने आपका अश्लील वीडियो बना लिया है. अगर आप चाहते हैं कि ये वायरल न हो तो हमारी बात माननी होगी.

यह सुनते ही बैंककर्मी के पैरों तले जमीन खिसक गई. लोक-लाज के कारण वो उसकी बात मानने को तैयार हो गया. स्पा संचालिका उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसे ऐंठने लगी. तीन लाख रुपये देने के बावजूद जब ब्लैकमेलिंग का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. महिला बैंककर्मी से और ज्यादा पैसों की डिमांड कर रही थी. थक हारकर बैंककर्मी ने फिर पुलिस से मदद मांगी.

बैंककर्मी का आरोप है कि वह स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचा था, जहां कपड़े चेंज करने के दौरान सीक्रेट कैमरे से उसका वीडियो बना लिया गया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू हो गया. बैंककर्मी ने बताया कि वह स्पा सेंटर संचालिका को अब तक करीब तीन लाख रुपये दे चुका है. इसके बावजूद उससे लगातार रुपयों की मांग की जा रही है. अब वो पांच लाख रुपये मांग रही है.

संचालिका दे रही धमकी

पीड़ित युवक ने कहा- स्पा सेंटर संचालिका उसे फोन कर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने और जान से मारने की धमकी दे रही है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा- शहर में बिना लाइसेंस के बहुत से स्पा सेंटर संचालित हैं. स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलने के भी आरोप लगे हैं. मामले की जांच कराई जा रही है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहा बैंककर्मी ने?

बैंककर्मी ने कहा- मैं उन लोगों के टॉर्चर से परेशान हो गया था. रोज मुझे धमकियां मिल रही थीं. मेरे पास इतने रुपये भी नहीं बचे हैं. बावजूद इसके वो मुझसे पांच लाख की और डिमांड कर रहे थे. मैं चाहता हूं कि मेरे तीन लाख रुपये भी मुझे वापस दिलवाने में पुलिस मदद करे.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!