जनजातीय युवाओं को जनजातीय संस्कृति से परिचित कराते हुए उन्हें जागरूक करने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 13 नवम्बर को जनजातीय गौरव यात्रा ‘माटी के वीर पदयात्रा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल, श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया होंगे, जबकि अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे.