रायपुर नगर (दक्षिण) चुनाव में अब तक 16 अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन

रायपुर नगर (दक्षिण) चुनाव ,16 अभ्यर्थियों , नामांकन,रायपुर, रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 ,नामांकन पत्र , भारतीय जनता पार्टी , सुनील कुमार सोनी, इंडियन नेशनल कांग्रेस ,आकाश शर्मा, शक्ति सेना (भारत देश) , सविता बंजारे, निर्दलीय, शेख जैनब बेगम, हैदर भाटी, राधेश्वरी गायकवाड़ , नामनिर्देशन पत्र ,Raipur City (South) Election, 16 Candidates, Nomination, Raipur, Raipur City (South) By-Election-2024, Nomination Papers, Bharatiya Janata Party, Sunil Kumar Soni, Indian National Congress, Akash Sharma, Shakti Sena (Bharat Desh), Savita Banjare, Independent, Sheikh Zainab Begum, Haider Bhati, Radheshwari Gaikwad, Nomination Papers,

Raipur. रायपुर। रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत अभी तक सोलह उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। आज 23 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी से सुनील कुमार सोनी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से आकाश शर्मा, शक्ति सेना (भारत देश) से सविता बंजारे, निर्दलीय शेख जैनब बेगम, हैदर भाटी, राधेश्वरी गायकवाड़ ने अपना नामनिर्देशन पत्र जमा किया। उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!