दो सप्ताह बाद फिर MP सरकार कर्ज के लिए हाथ फैलाकर खड़ी हो गई – उमंग सिंघार

मध्‍यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघांर ने मध्‍यप्रदेश की मोहन सरकार के बार- बार कर्ज लेने पर सवाल किये हैं। उन्‍होंन एक्‍स पर ट्वीट कर कहा है कि दो सप्ताह बाद फिर MP सरकार कर्ज के लिए हाथ फैलाकर खड़ी हो गई…

नेता प्रतिपक्ष सिघांर ने एक्‍स पर लिखा है कि #MP में जब से #मोहनबाबू की सरकार बनी है, वो कर्ज के बोझ तले दबती जा रही है। पिछले 15 दिनों में यह दूसरा मौका है, जब सरकार फिर 5 हजार करोड़ का कर्ज ले रही है। उन्‍होंने लिखा है कि मोहन सरकार ने चालू वित्त वर्ष के अगस्त महीने में 2500-2500 करोड़ रुपए के चार कर्ज लिए। 6 अगस्त को 2500-2500 करोड़ रुपए के दो कर्ज लिए गए। इसके बाद 27 अगस्त को फिर 2500-2500 करोड़ के दो कर्ज लिए। 24 सितंबर को 2500-2500 करोड़ के दो कर्ज फिर लिए थे। अब फिर सरकार 2500-2500 करोड़ के कर्ज के लिए हाथ फैला लिए

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघांर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में ही कर्ज का आंकड़ा 20 हजार करोड़ पहुंच गया! इस तरह #MP_सरकार पर कुल कर्ज #3_लाख_95_हजार_करोड़ से ज्यादा हो गया। इस वित्त वर्ष में (2024-25) में सरकार की 88, 450 करोड़ का कर्ज लेने की योजना है! इसके बाद प्रदेश पर करीब 4.38 लाख करोड़ का कर्ज़ हो जाएगा

सिघांर ने सवाल किया है कि इसके बावजूद सरकार न तो अपने खर्चों में कटौती कर पायी और न आय बढ़ाने के उपाय कर सकी। बढ़ते कर्ज से सरकार ही नहीं दब रही, प्रदेश के हर नागरिक पर भी ये बोझ बढ़ रहा है! #मध्यप्रदेश_सरकार कर्ज लेकर घी पीने और कंबल ओढ़कर सोने की आदत से भी बाज नहीं आ रही!

आखिर ये कर्ज कहां जाकर रुकेगा

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!