राजधानी भोपाल में 1814 करोड़ की ड्रग्‍स बरामद, एटीएस एवं एनसीबी दिल्‍ली व गुजरात की कार्रवाई

प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज गुजरात एटीएस, दिल्ली एटीएस और दिल्ली एनसीबी ने प्लॉट नंबर 63 कटारा हिल्स स्थित निजी फैक्ट्री में छापा मारकर 1814 करोड़ रुपये ड्रग्‍स बरामद की। इस तरह की राजधानी में यह पहली बरामदगी है। राजधानी में इतनी बड़ी मात्रा में नशीले जहर का उत्‍पादन आश्‍चर्यजनक हैं। जानकारी मिली है कि एटीएस एवं एनसीबी ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बागरोदा के इंडस्ट्रियल एरिया से टीम ने 907 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स जब्त किया हैं

एनसीबी और गुजरात एटीएस ने भोपाल के बगरौदा इंडस्ट्रियल एरिया में छापामार कार्रवाई करते हुए 1814 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त किया हैंं। भोपाल की इस इंडस्ट्री में बेहद नशीला माना जाने वाला एमडी ड्रग का उत्पादन किया जा रहा था। जांच एजेंसी ने मौके से बड़ी मात्रा में एमडी और इसे बनाने वाली सामग्री जब्त की हैंं। गुजरात सरकार के मंत्री हर्ष संघवी ने इसकी जानकारी खुद ट्विट करके दी है। भोपाल पुलिस को इस कार्रवाई की भनक भी नही लगी। फिलहाल गुजरात ATS और NCB दोनों आरोपियों को लेकर भोपाल से रवाना हो गई है।

दिल्ली की कार्रवाई से जुड़े हैं तार

सूत्रों की माने तो दिल्ली एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर दिल्ली में 560 किलोग्राम कोकीन की खेप पकड़ी थी। यह नशे की खेप फुकेट से दिल्ली लाई गई थी। केन्द्रीय जांच एजेंसियों को 3 माह पहले देश में बड़े नशे के सौदागरों का इनपुट मिला था। इसके बाद से ही एनसीबी इसको लेकर जानकारी जुटा रही थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली की कार्रवाई के बाद ही एनसीबी को भोपाल से गुजरात के बीच नशे की बड़ी चैन की जानकारी मिली थी। इसके बाद गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी ने यह कार्रवाई की हैंं

गुजरात के मंत्री ने दी जानकारी

गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्विट कर लिखा है कि गुजरात एटीएस और एनसीबी दिल्ली ने नशीले पदार्थ के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की हैंं। जांच एजेंसी ने भोपाल की एक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए एमडी और इसे बनाने वाली सामग्री जब्त की है। इसकी कीमत करीबन 1814 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई नशीली दवाओं की तस्करी और उनके दुरूपयोग से निपटने के लिए हमारी सिक्योरिटी एजेंसियों के अथक प्रयास को बताती है। एजेंसियों की यह कार्रवाई वास्तव में सराहनीय है

फैक्ट्री में छापा मारने जब अधिकारियों की टीम पहुंची तो पता चला कि यहां मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बनाया जा रहा था। इसके अलावा छापेमारी के दौरान मेफेड्रोन (एमडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाला लगभग 5000 किलोग्राम कच्चे माल और कई उपकरण भी मिले। मौके से ग्राइंडर, मोटर, ग्लास फ्लास्क और हीटर भी मिला है। फिलहाल इन सभी को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया हैंं।

दो आरोपी गिरफ्तार

1. अमित प्रकाशचंद्र चतुर्वेदी, उम्र 57 साल, निवासी कोटरा सुल्तानाबाद रोड, हुजूर, भोपाल, मध्य प्रदेश

2. सान्याल प्रकाश बाने, उम्र 40 साल, निवासी प्रभु अटलांटिस, नासिक- गंगापुर रोड, नासिक, महाराष्ट्र

आरोपी बंद फैक्ट्री में ड्रग्स बना रहे थे। गुजरात के सूरत में पकड़ें गये आरोपियों से लिंक मिलने के बाद भोपाल में ये कार्रवाई की गई हैंं। नासिक का रहने वाला आरोपी 2 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। ये मुंबई के अर्थर रोड जेल में पिछले 5 सालों से बंद था। बताया जा रहा है कि भोपाल के रहने वाले एक शख्स की ये फैक्ट्री है। करीब 6 महीने पहले आरोपियों ने फैक्ट्री को किराए पर लिया था

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!