महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पाकिस्तान ने इनिंग की शुरूआत धीमी की। पाकिस्तान की धीमी लय जारी रही जबकि भारतीय गेंदबाज ने अपनी आक्रामकता बनाए रखी जिस कारण निदा डार (28) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सकी तथा टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 105 रन की बना पाई। भारतीय गेंदबाजों अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल ने क्रमश 3-2 विकेट अपने नाम किए जबकि रेणुका ठाकुर, दीप्ति शर्मा, आशा सोभना ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। भारत ने 106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 गेंदें रहते मैच अपने नाम किया। लक्ष्य प्राप्ति के दौरान शैफाली वर्मा ने 32, जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 और हरमनप्रीत कौर ने 29 रन बनाए
हेड टू हेड
कुल मैच – 15
भारत – 12 जीत
पाकिस्तान – 3 जीत