स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु नगर परिषद जैतहरी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2024 को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। प्रदेश में 10 निकायों का पुरूस्कार हेतु चयन किया गया था, जिनमें से शहडोल संभाग अंतर्गत अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी भी शामिल थी। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर परिषद जैतहरी के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए गांधी जयंती 2 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष श्री उमंग अनिल गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह, उपयंत्री कुलदीप मिश्रा, स्वच्छता प्रभारी श्री संजीव राठौर को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया। जिले के नगर परिषद जैतहरी को स्वच्छता के क्षेत्र में मिली इस उपलब्धि के लिए जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!