मुरैना महिला महापौर की 10वीं की मार्कशीट फर्जी, कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश

 मध्यप्रदेश के मुरैना नगर निगम की महापौर शारदा सोलंकी की 10वीं की मार्कशीट फर्जी निकली है। मामले में कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। कोर्ट ने महापौर के खिलाफ सिविल लाइन थाने को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं

बता दें कि शारदा सोलंकी की मार्कशीट फर्जी होने की शिकायत भाजपा की महापौर प्रत्याशी रही मीणा जाटव ने की थी। शारदा सोलंकी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती थी, लेकिन कुछ माह पहले बीजेपी में शामिल हो गई थी। फर्जी मार्कशीट उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित पिनाहट की बताई गई है। मीणा जाटव ने शारदा सोलंकी की अंकसूची और जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए कोर्ट में याचिका लगाई थी। 9 मई 2024 को जाति प्रमाण पत्र के मामले में याचिका को कोर्ट खारिज कर चुका है। शारदा सोलंकी का 10वीं का रोल नंबर फर्जी पाया गया है। मामले को लेकर सियासी चर्चा भी तेज हो गई है। क्या महापौर के पद पर इसकी विपरीत असर पड़ेगा। महापौर की कुर्सी बचेगी या जाएगी इसको लेकर भी सियासी गलियारे में चर्चा गर्म है

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!