एमपी कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष और ब्लाक कार्यकारिणी भंग

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोटिया की मंशानुसार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की सहमति पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की राज्य स्तरीय प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्षों, जिला कार्यकारिणी ब्लाक कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है

विगत दो वर्षों से विभाग के पदाधिकारियों द्वारा, जिला अध्यक्षों एवं ब्लाक अध्यक्षों द्वारा संगठन हित में जारी हुये कार्यक्रमों, अभा कांग्रेस द्वारा संविधान रक्षक बनाये जाने के कार्यक्रम, धरना-प्रदर्शनों में जिम्मेदारी और सक्रियता से सहभागिता सुनिश्चित नहीं किये जाने के कारण उक्त निर्णय लिया गया है

विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं की रायशुमारी के बाद शीघ्र ही सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दी है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!