1977 में इंदिरा गांधी ने ऐसा क्या किया थ जिसकी राहुल गांधी को प्रशांत किशोर ने दिलाई याद

राजनीति विशेषज्ञ और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधीको लेकर बड़ा दावा किया है। साथ ही 1977 में इंदिरा गांधी के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए राहुल गांधी को नसीहत दी है

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस के हालात में थोड़ा सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पिछले दो साल में काफी मेहनत की है

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी का नेतृत्व स्थापित हो चुका है, लेकिन वो कांग्रेस के नेता के तौर पर स्थापित हुए हैं, ना कि देश के नेता के तौर पर। उन्होंने कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी के कमजोर प्रदर्शन और राहुल गांधी के सबसे बेहतर प्रदर्शन के बीच अंतर साफ है

राहुल गांधी को तय करना है लंबा रास्ता

प्रशांत किशोर ने कहा कि बीते दो साल में राहुल गांधी ने कोशिशें की हैं और इसका उन्हें फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि ये दिखाता है कि राहुल गांधी को अभी देश का नेता बनने के लिए लंबा रास्ता तय करना है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!