जवान मोतीराम अचला हत्याकांड में एनआईए का बड़ा एक्शन, छत्तीसगढ़ में कई ठिकानों पर छापेमारी, तीन कांग्रेसी हिरासत में

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सेना के जवान मोतीराम अचला की हत्या के मामले में बीते शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 11 संदिग्धों से जुड़े कई ठिकानों पर व्यापक छापेमारी और तलाशी ली। 10 घंटे की पूछताछ के बाद जांच दल ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लिया है

बता दें कि, नक्सलियों से जुड़े होने के संदेह में कांग्रेस नेता सुरेश सलाम (बड़ेटेवड़ा), रघुबीर जैन (उसेली) और अर्जुन कुरेटी (ऊपर कामता) को गिरफ्तार किया गया है। अभियान के दौरान अधिकारियों ने एक एयर गन, मोबाइल फोन, एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, एक डीवीआर, एक मोटरसाइकिल, आपत्तिजनक नक्सली दस्तावेज और 66,500 रुपये जब्त किए हैं

हमलावर नारे लगाते हुए जंगल में भाग गए

पिछले साल 23 फरवरी को उसली के मुर्गी बाजार में नक्सलियों ने सिपाही मोतीराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह अपने बड़े भाई और दोस्तों के साथ मेले में गया था। हत्या के बाद हमलावर नारे लगाते हुए जंगल में भाग गए

ग्रामीणों ने बताया कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पत्रकार और कांग्रेस नेता बीरेंद्र पटेल के नक्सल प्रभावित क्षेत्र आमाबेड़ा स्थित आवास पर छापा मारा है। स्वास्थ्य कारणों से वे फिलहाल राजधानी रायपुर में हैं, जिसके कारण उनसे पूछताछ नहीं हो पाई एजेंसी ने उनके घर से कई तरह की वस्तुएं और नक्सली सामग्री जब्त की है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!