पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को अपना पति बताने वाली कथित अभिनेत्री के खिलाफ भाजपा नेता ने दर्ज कराया मुकदमा

ज्वालापुर से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ और उन्हें अपना पति बताने वाली सहारनपुर की कथित अभिनेत्री उर्मिला सनोवर के रिश्तों का खुलासा हो गया है। पूर्व विधायक ने उनके खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में धोखाधड़ी और ब्लेकमेलिंग का मुकदमा दर्ज करा दिया है।

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने स्वयं को उनकी पत्नी बताने वाली उर्मिला सनावर निवासी 2।/1682 गोविंद नगर, सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उन पर ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी, उनके हस्ताक्षरों का दुरुपयोग जैसे आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर दी थी

ज्वालापुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(6), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। खुद को अभिनेत्री बताने वाली उर्मिला सनावर ने दो दिन पूर्व ई रिक्शा में बैठकर एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया था

जिसमें उन्होंने पूर्व विधायक को अपना पति बताते हुए उन पर गाड़ी छीन लेने का आरोप लगाया था। उर्मिला सनोवर इससे पूर्व भी भाजपा नेता सुरेश राठौड़ के साथ अपने वीडियो फोटो जारी कर चर्चा में आ चुकी हैं।

हालांकि पूर्व विधायक ने इन फोटो वीडियो को अभिनेत्री के साथ आने वाली फिल्म का हिस्सा बताया था। पूर्व में पूर्व विधायक महिला के बालों को संवारते भी नजर आ रहे थे

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!