नाइजीरियन के बाद MP पुलिस ने अमेरिकन महिला को पहुंचाया स्वदेश: टूरिस्ट वीजा की अवधि खत्म होने की वजह से नहीं जा पा रही थी वापस

नाइजीरियन नागरिक के बाद मध्यप्रदेश के जबलपुर पुलिस ने अमेरिकन महिला को स्वदेश पहुंचाने में मदद की है। जुलाई 2024 को टूरिस्ट वीजा की अवधि खत्म होने की वजह से वापस नहीं जा पा रही थी

बरगी पुलिस ने अमेरिकी दूतावास से संपर्क कर इसकी जानकारी दी थी। एमपी पुलिस ने एग्जिट वीजा पर वतन वापस भेजा है।एक साल से जबलपुर के बरगी में अमेरिकन महिला किराए से रह रही थी। न्यू जर्सी की वेनेजा 3 साल पहले टूरिस्ट वीजा पर घूमने भारत आई थी। अलग अलग इलाकों में मैंटल हीलिंग कैंप लगाती थी

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!