फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगी जॉब मोहन सरकार की इस स्कीम से मिलेगा रोजगार जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, प्रदेश सरकार ने रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इसके जरिए फ्री ट्रेनिंग कोर्स कराया जा रहा है। प्रशिक्षण हासिल कर जॉब हासिल कर सकते हैं। आइए जानते है एमपी सरकार की इस खास स्कीम की पूरी डिटेल

मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में सरकार ने रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। ‘प्रशिक्षण पाए और रोजगार से जुड़े’ योजना के तहत 23 कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के जरिये कौशल विकास कार्यक्रम के तहत युवाओं को अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे

इस योजना के तहत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। 23 प्रमुख प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर निर्धारित की गई है। ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए लिंक भी जारी किया गया है।

इन कोर्स में ले सकते हैं प्रशिक्षण

अगरबत्ती निर्माण, मधुमक्खी पालन, कंप्यूटर हार्डवेयर, ब्यूटी पार्लर, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर, फोर व्हीलर रिपेयरिंग, ट्रैक्टर रिपेयरिंग, फूड प्रोसेसिंग, प्लंबर, मिस्त्री, कारपेंटर, दोना पत्तल और इलेक्ट्रीशियन में प्रशिक्षण ले सकते हैं

एमपी सरकार की इस योजना में घरेलू उपकरण मरम्मत, मोटर वाइंडिंग, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, बेसिक सिलाई गारमेंट्स, फैशन डिजाइनिंग, वीडियोग्राफी मोबाइल रिपेयरिंग, बुनकर, आभूषण निर्माण जैसे कोर्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!