विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि क्या कांग्रेस सांसदों को टिकट देगी या नहीं. हालांकि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सांसदों को टिकट नहीं दिया
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को टिकट नहीं दिया. इस पर अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. हरियाणा कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी सैलजा ने पार्टी से नाराजगी और बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी से कैसे नाराज हो सकते हैं. कुमारी सैलजा ने ये भी कहा कि कुछ मुद्दे हैं जिन्हें पार्टी को बताया. मिलकर लड़ना है और पार्टी को जिताना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव ना लड़ने से उन्हें निराशा हुई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वह कांग्रेसी थी और कांग्रेसी ही रहेंगी. कुमारी सैलजा को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है. उन्होंने सिरसा से जीत हासिल की थी. कांग्रेस सांसद ने साफ किया कि पुरानी बातों को छोड़कर अब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनानी है
हरियाणा में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि कुछ दिनों में अब वह प्रचार के लिए निकलेंगी. उन्होंने साफ किया कि उनकी पहले से ही यही प्लानिंग थी. पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी की चिंता करें. अपनी पार्टी के नाराज नेताओं को मनाएं. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के समय उनको दलित याद आते हैं