भाजपा सदस्यता अभियान पर उठे सवाल

लाड़ली बहना योजना के नाम पर सदस्य बनाने का आरोप

भोपाल,(ईएमएस)।भाजपा की महिला टीम घरों में यह कहते हुए दस्तक दे रही हैं कि यदि आपने लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन नहीं किया है तो वो उन्हें इस योजना से जोड़ देंगी। इसके लिए महिला टीम परिवार की महिला सदस्यों से आधार और मोबाइल नंबर की मांग करती हैं। ऐसा करते हुए वो महिलाओं को भाजपा की सदस्य बना रही हैं। इस प्रकार के आरोप राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन में रहने वाले कुछ लोगों ने लगाए हैं। इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है

अशोका गार्डन क्षेत्र में भाजपा की महिला टीम घरों में दस्तक दे रही हैं और कह रही हैं कि यदि आपको लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो वो इस योजना से उन्हें जोड़ देंगी। इसके लिए महिला टीम आधार और मोबाईल नंबर की मांग करती हैं। उनका कहना होता है कि वो उन्हें योजना से जोड़ेंगी और उनके मोबाईल पर ओटीपी आ जाएगा। इसे सोशल मीडिया पर वायरल करके प्रचारित किया गया है और बताया जा रहा है कि यह भ्रम फैलाकर असल में भाजपा के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। ऐसा करके विभिन्न टीमें लोगों को भाजपा ज्वाइन करवाने में लगी हुई हैं। आरोप है कि सीधी-सादी महिलाओं को इस प्रकार से गुमराह करके भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद से भाजपा के सदस्यता अभियान पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस मामले की तस्दीक की जा रही है

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!