जीतू पटवारी की नई टीम तैयार AICC की मंजूरी का इंतजार पितृपक्ष के बाद होगा ऐलान

मध्य प्रदेश कांग्रेस में जल्द बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जीतू पटवारी की नई टीम तैयार हो गई है। बताया जा रहा है कि पितृपक्ष के बाद नवरात्रि में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान करेगी। पदाधिकारियों के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है। AICC की मंजूरी मिलते ही घोषणा कर दी जाएगी

बता दें कि पिछले कई समय से कयास लगाए जा रहे थे कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल हो सकता है। पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है। वहीं पुराने चेहरों की विदाई दी जा सकती है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पुराने किन नेताओं को अपनी टीम में शामिल करती है और किन्हें बाहर करती है

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!