बिहार की राजधानी पटना में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन सिंह के घर पर बदमाशों ने हमला किया है। इस घटना में शशि रंजन घायल हो गये हैं। घटना दीघा थाना क्षेत्र के गेट संख्या 93 के पास की है। इस दौरान बदमाशों ने उनकी कई गाड़ियों को भी क्षति पहुंचाई है। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक शशि रंजन के घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए दिख रहे हैं
दरअसल कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशि रंजन सिंह पर पड़ोस के दो बाइक सवार युवकों को पीटने का आरोप लगा है तो वहीं युवकों के परिजनों ने शशि रंजन के घर पर हमला कर दिया। घटना का CCTV फुटेज और वीडियो भी सामने आया है। वहीं इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस ने एक-दुसरे के खिलाफ आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है
राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के गेट नं 93 के पास कांग्रेस जिलाध्यक्ष अपने कुछ साथियों के साथ बाइक सवार दो युवकों को रोककर उनके साथ मारपीट करते हैं। इस दौरान एक युवक घायल हो जाता है। दोनों युवक पड़ोस के ही रहने वाले हैं। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है
वहीं मारपीट के बाद घायल लड़के के परिजन 4 से 5 की संख्या में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर पर हमला कर देते हैं। किसी के ना मिलने की स्थिति में वहां खड़ी 2 से 3 गाड़ियों का शीशा तोड़ देते है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी जाती है। इसका भी वीडियो सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है