IND vs BAN जसप्रीत बुमराह के 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे बने छठे भारतीय तेज गेंदबाज

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेला जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 400 विकेट पूरे करने वाले केवल 10वें भारतीय गेंदबाज और देश के छठे तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने 400वां विकेट बांग्लादेश के हसन महमूद को आऊट कर हासिल किया। बुमराह ने पहली पारी में 50 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने शादमान, मुशफिकुर रहीम, हसन महमूद और तस्कीन अहमद को पवेलियन की राह दिखाई

162 टेस्ट विकेट, 149 वनडे विकेट और 89 टी20ई विकेट

बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 227वीं पारी में 400वां विकेट हासिल किया। ऐसा कर वह कपिल देव, जहीर खान, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की नवीनतम लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

अनिल कुंबले – 499 पारियों में 953 विकेट

रविचंद्रन अश्विन – 369 पारियों में 744 विकेट

हरभजन सिंह – 442 पारियों में 707 विकेट

कपिल देव – 448 पारियों में 687 विकेट

जहीर खान – 373 पारियों में 597 विकेट

रवीन्द्र जड़ेजा – 397 पारियों में 570 विकेट

जवागल श्रीनाथ – 348 पारियों में 551 विकेट

मोहम्मद शमी – 188 मैचों में 448 विकेट

ईशांत शर्मा – 280 पारियों में 434 विकेट

जसप्रीत बुमराह – 227 पारियों में 400 विकेट

बता दें कि बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट डैब्यू किया था। वह तीनों फार्मेट में चैंपियन गेंदबाज हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में एंट्री के बाद से ही टीम इंडिया में उनके राह खुले। बुमराह भारत के लिए टेस्ट फार्मेट में हैट्रिक भी ले चुके हैं।

बहरहाल, मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में जायसवाल के 56, रविंद्र जडेजा के 124 गेंदों पर 86 तो अश्विन के 133

गेंदों पर 113 रनों की बदौलत 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पारी 149 रन पर ही सिमट गई। शाकिब ने सर्वाधिक 32 तो मेहदी हसन मिराज ने 27 रन बनाए। बुमराह को 4 तो सिराज, आकाश दीप और जडेजा को 2-2 विकेट मिले। दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 33 तो पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। भारत के पास 308 रन की लीड है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!