मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के रेहटी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में महिला नर्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां मरीज के साथ आए अटेंडर ने बदसलूकी करते हुए नर्स की पिटाई कर दी। घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद मारपीट का शिकार हुई नर्स ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है
महिला नर्स ने बताया कि एक मरीज जहर खाकर अस्पताल में आई हुई थी, जिसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया इसके बाद उसके साथ आए अटेंडर ने नर्स से कहा कि हाथ में ब्लड आ रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि वो आ रही है लेकिन अटेंडर गुस्से में आ गया और उसने बदसलूकी करते हुए मारपीट की। नर्स के मुताबिक युवक ने उसे गाल में थप्पड़ मारे हाथ भी मरोड़ दिया। जिसके बाद नर्स मोहिनी राजपूत ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है
हालांकि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी महिला डॉक्टर के साथ हॉस्पिटल के अंदर घुस अभद्रता की गई थी। इस तरह की घटना से महिला कर्मचारियों में भय का माहौल है। जबकि जिला कलेक्टर द्वारा कुछ दिन पहले एक आदेश निकाला था, जिसमे हॉस्पिटल के कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए गार्ड की नियुक्ति का हवाला दिया था। इस घटना से स्वास्थ्य अमले में भारी आक्रोश है