डेढ़ लाख से अधिक पुलिसकर्मी की सैलरी से कटेंगे इतने रुपए, सभी SP को मिले निर्देश PHQ ने जारी किया आदेश

मध्य प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक जवान और अधिकारियों की सैलरी से 30 रुपए काटे जाएंगे। PHQ ने कारपस निधि की रकम बढ़ाकर 50 कर दी है। जिसके बाद यह रकम अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को भेजी जाएगी। डीजीपी सुधीर सक्सेना की अनुमति के बाद वेलफेयर विंग ने आदेश जारी कर दिया है। वेलफेयर शाखा के AIG डॉ. अंशुमान अग्रवाल ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं

आदेश के मुताबिक, वित्तीय वर्ष अप्रैल 2024 से अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली को कारपस निधि में वार्षिक अनुदान की राशि रूपये 20 से बढ़ाकर 50/- प्रति अधि०/कर्म० के मान से भेजने हेतु सहमति व्यक्त की गई है, जोकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में रुपये 20/- के मान से प्राप्त हुई है

अत रू. 20/- से बढ़ाकर 50/- प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी के मान से कारपस निधि की राशि बढ़ाये जाने के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 की अंतर की राशि रू.30/ के मान से माह सितम्बर 2024 के वेतन से कटौत्रा किया जाकर आवश्यक रूप से माह अक्टूबर 2024 में ही भेजने का कष्ट करें

वित्तीय वर्ष 2024-25 से प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी के वेतन से रु.50/- के मान से कारपस फण्ड की नियमित रूप से वार्षिक अंशदान कटौत्रा के साथ माह सितंबर 2024 के वेतन से कटीत्रा करने के निर्देश जारी किये जाते हैं। यह निर्देश आगामी आदेश पर्यन्त तक जारी रहेगा।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!