कवर्धा कांड पर कल प्रदेश काँग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद के ठीक पहले सरकार ने कवर्धा कलेक्टर जनमजेय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव को हटा दिया है सरकार की हों रही किरकिरी और प्रशासनिक तंत्र पर उठ रहे सवालिया निशान के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन दोनों अफसरों को हटा दिया है