उपज के उचित मूल्य की मांग कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा शुक्रवार को सड़क पर उतरेंगे दिग्गज नेता

किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने, खाद-बीज और बिजली की समस्या दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों पर निकाली जाएगी। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर तो कमल नाथ छिंदवाड़ा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार धार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कांग्रेस किसानों को सोयाबीन का समर्थन मूल्य छह हजार रुपये, गेहूं का 2,700 और धान का 3,100 रुपये प्रति क्विंटल दिलाने की मांग की मांग को लेकर यह यात्रा निकाल रही है

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया झाबुआ, कमलेश्वर पटेल रीवा, मप्र विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह भिंड, राज्य सभा सदस्य अशोक सिंह मुरैना, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह गुना, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा उज्जैन और पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी सतना जिले में आयोजित यात्रा में शामिल होंगे

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!