रेलवे स्टेशन पर शुरु हुई लाइफ सेविंग सुविधा तबियत हुई खराब तो फौरन मिलेगी दवा

रेलवे के मुताबिक अगले एक से दो महीने के अंदर भोपाल रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र शुरू हो जाएगा, जिससे ट्रेन नें सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. भोपाल रेल मंडल ने स्टेशन पर जेनेरिक मेडिसन स्टोर के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. केवल भोपाल ही नहीं आने वाले दिनों में प्रदेश के कई स्टेशनों पर जन-औषधि केंद्र खोले जाएंगे

इस जगह खोला जाएगा जन-औषधि केंद्र

रेलवे सूत्रों के मुताबिक भोपाल स्टेशन कैंपस में प्लेटफार्म की नई बिल्डिंग के सामने जन-औषधि केंद्र खोले जाने की तैयारी है. यहां इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों के लिए भी मेडिकल एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे. हालांकि मेडिकल स्टाफ की तैनाती को लेकर आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है

दवाओं के लिए परेशान नहीं होंगे यात्री

स्टेशन कैंपस में जन औषधि केंद्र खोले जाने को लेकर रेलवे का विजन है कि सफर के दौरान बीमार यात्रियों को परेशानी से बचाया जा सके. अगर यात्री का स्वास्थ्य खराब है तो उसे बिना भटके प्लेटफार्म पर ही दवा मिलेगी. इसके साथ ही जन-औषधि केंद्रों के जरिए जेनेरिक दवाओं को भी बढ़ावा मिलेगा

रेलवे का क्या है कहना

भोपाल रेलवे स्टेशन पर जन-औषधि केंद्र खोले जाने को लेकर भोपाल रेल मंडल के एसीएम नवल अग्रवाल ने कहा बीना के बाद अब भोपाल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के बाहर जन औषधि केंद्र खोला जा रहा है. इससे यात्रियों और आम लोगों को भी सस्ती दवाएं मिलेंगी. रेलवे ने टेंडर जारी कर दिया है. एक-दो महीने में जन औषधि केंद्र शुरू हो जाएंगे

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!