मध्यप्रदेश एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित रवि परमार सहित 13 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाएं गये

भोपाल प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की, जिसमें रवि परमार सहित 13 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाएं गये ।नियुक्ति के उपरांत रवि परमार ने कहा कि मुझपर सदैव भरोसा जताने के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश एनएसयूआई प्रभारी रितु बराला और राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश एनएसयूआई प्रभारी महावीर गुर्जर और प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे का धन्यवाद

परमार ने कहा कि मुझ जैसे साधारण पृष्टभूमि से आने वाले छात्र को इस बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का मैं विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने संगठन में हमेशा ही जुझारू युवाओं को सम्मान दिया और उन्हें देखकर ही हमें संघर्ष करने की ताकत मिलती है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!