“जय गंगा खारुन मईया……” से गुंजानमय हुआ रायपुर छत्तीसगढ़ का खारुन महादेव घाट……..आयोजक वीरेंद्र सिंह तोमर

भादौ पूर्णिमा की संध्या पर एक बार फिर महादेव घाट रायपुर पर सजी खारुन गंगा महाआरती की छटा, पितरों को अर्पित किए गए आरती के पुण्य

दिनांक 18 सितंबर 2024, बुधवार को रायपुर का महादेव घाट एक बार फिर बनारस की तर्ज पर भक्तिमय माहौल में झूम उठा। माँ खारुन गंगा महाआरती जनसेवा समिति के संस्थापक एवं करणी सेना छ.ग. प्रमुख वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में 23वीं बार की गई खारुन गंगा महाआरती।
विधि विधान से पूजन एवं नदियों की स्वच्छता के संकल्प के साथ भादौ मास की पूर्णिमा की संध्या को रायपुर की भक्तिमय परंपरा एक बार पुनः प्रकाशित हुई।
बृहद संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति के मध्य जहाँ एक दिन पूर्व से श्री गणेश विसर्जन की प्रक्रिया चल रही थी वहीं पितृ पक्ष के आरंभ के साथ श्री तोमर के नेतृत्व में शहर भर के श्रद्धालुओं के साथ प्रशिक्षित ब्राह्मणों द्वारा खारुन गंगा मैया की भव्य महाआरती की गई एवं प्रमुख रूप से इस महाआरती का अर्जित पुण्य पितृ देवों को अर्पित कर भाव तर्पण अभिव्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में समिति द्वारा आगंतुक श्रद्धालुओं को खीर-प्रसादी का वितरण किया गया।

श्री तोमर द्वारा शुरु की गई यह परंपरा सनातन महोत्सव के रूप में विकसित हो चुकी है, जिससे देश भर में छत्तीसगढ़ का गौरव गूंजायमान हो रहा है। गत वर्ष के वार्षिकोत्सव में इस महाआरती ने 4 विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!