मुस्लिम समाज ने फिलिस्तीन के झंडे को लहराया 5 गिरफ्तार

तारबाहर के खुदीराम बोस चौक में ईद मिलननबी के त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के 5 झंड़ा लहराया गया. मामले में तारबहार पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार किया हैं। इनके खिलाफ धारा 196 के तहत कार्रवाई की गई। जो कि गैर जमानती धारा है

आरोपियों का नाम

शेख समीर बक्स पिता शेख कलीम बख्श उम्र 20 वर्ष निवासी तारबाहर फीदेल खान पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 24 वर्ष निवासी तारबाहर मोहम्मद शोएब पिता स्वर्गीय मोहम्मद आलम उम्र 23 वर्ष निवासी तारबाहर शेख अजीम पिता शेख सलीम उम्र 19 वर्ष निवासी तारबाहर शेख समीर पिता शेख मुल्तान उम्र 22 वर्ष निवासी तारबाहर

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!